Auditing शब्द की उत्पत्ति latin word Audire
(औडायर )से हुई है जिसका अर्थ सुनना होता है । यह सुनने का काम judge के द्वारा किया जाता था .
Business ownersको books of account में किसी प्रकार की शंका होती थी तो उसका accountant, books of account को लेकर judge के सम्मुख उपस्थित होता था और उनको पढ़कर सुनाता था ।
इन पुस्तकों को सुनने के बाद में निर्णय देता था यह judge ही ऑडिटर कहलाता था।
Definition
Jr Batliboi के अनुसार
Auditing का आशय business के books of account की एक बुद्धिमता पूर्ण और आलोचनात्मक जांच से है जो कि उन documents और vouchers से की जाती है जिनके आधार पर उन्हें लिखा गया है। यह जांच यह जानने के लिए की जाती है कि एक निश्चित समय के लिए बनाया हुआ profit and loss account और balance sheet व्यवसाय के सही profitt या loss को और व्यवसाय की सही स्थिति को प्रदर्शित करते हैं या नहीं।
Spicer and pehla के अनुसार
Auditing, books of account और vouchers की इस प्रकार जांच है जिसके द्वारा auditor इस तथ्य से स्वयं को संतुष्ट कर सके की balance sheet ठीक से बनाया गया है और यह दी गई सूचनाओं और प्राप्त स्पष्टीकरण के अनुसार तथा जैसा की books of account से स्पष्ट है व्यापार की सच्ची एवं ठीक दशा को दिखाता है और यदि ऐसा नहीं है तो किन कारणों से वह असंतुष्ट है यह balance sheet झूठा अथवा अशुद्ध है.
Ronald A Iris. के अनुसार
आधुनिक रूप में auditing का अर्थ accounting books व vouchers की एवं अन्य economic व legal books of account की नियमित और वैज्ञानिक जांच है जिससे वास्तविकताओं का निर्धारण किया जा सके और profit &loss account तथाbalance sheet से प्राप्त होने वाले economic condition के संबंध में रिपोर्ट दी जा सके।
उपरोक्त परिभाषाकी विशेषताएं
1 auditing ,books of account में किए गए entries की जांच है.
2 transaction की जांच vouchers और information के आधार पर की जाती है।
3 business instituution के profit and loss Account profit, loss को दिखाते हैं इसकी जांच की जाती है .
4 Balance sheet business की सही स्थिति को दर्शाते हैं या नहीं इसके विषय में भी पता लगाया जाता है.
Comments
Post a Comment