Skip to main content

क्या है Auditing ?

Auditing शब्द की उत्पत्ति latin word Audire 
(औडायर )से हुई है जिसका अर्थ सुनना होता है । यह सुनने का काम judge के द्वारा किया जाता था .
Business ownersको books of account   में किसी प्रकार की शंका होती थी तो उसका accountant,  books of account को लेकर judge के सम्मुख उपस्थित होता था और  उनको  पढ़कर सुनाता था ।
इन पुस्तकों को सुनने के बाद में निर्णय देता था यह judge ही ऑडिटर कहलाता था।
Definition
Jr Batliboi के अनुसार

Auditing का आशय business के books of account  की एक बुद्धिमता पूर्ण और आलोचनात्मक जांच से है जो कि उन documents और vouchers से की जाती है जिनके आधार पर उन्हें लिखा गया है। यह जांच यह जानने के लिए की जाती है कि एक निश्चित समय के लिए बनाया हुआ profit and loss account और balance sheet व्यवसाय के सही profitt या loss को और व्यवसाय की सही स्थिति को प्रदर्शित करते हैं या नहीं।
Spicer and pehla के अनुसार

Auditing, books of account और vouchers  की इस प्रकार जांच है जिसके द्वारा auditor इस तथ्य से स्वयं को संतुष्ट कर सके की balance sheet ठीक से बनाया गया है और यह दी गई सूचनाओं और प्राप्त स्पष्टीकरण के अनुसार तथा जैसा की books of account से स्पष्ट है व्यापार की सच्ची एवं ठीक दशा को दिखाता है और यदि ऐसा नहीं है तो किन कारणों से वह असंतुष्ट है यह balance sheet झूठा अथवा अशुद्ध है.

Ronald A Iris. के अनुसार
आधुनिक रूप में auditing का अर्थ accounting books  व vouchers की एवं अन्य economic व legal books of account की नियमित और वैज्ञानिक जांच है जिससे वास्तविकताओं का निर्धारण किया जा सके और profit &loss account तथाbalance sheet से प्राप्त होने वाले economic condition के संबंध में रिपोर्ट दी जा सके।
   उपरोक्त परिभाषाकी विशेषताएं 
1 auditing ,books of account में किए गए entries की जांच है.
 2 transaction की जांच vouchers और information के आधार पर की जाती है।
 3 business instituution के profit and loss Account  profit, loss को दिखाते हैं इसकी जांच की जाती है .
4 Balance sheet business की सही स्थिति को   दर्शाते हैं या नहीं इसके विषय में भी पता लगाया जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

उद्यम का प्रवर्तन

भूमिका उद्यमिता और उद्यमी को जानने के पश्चात अब प्रश्न यह उठता है कि उद्यम को स्थापित कैसे किया जाए ? जहां उद्यम स्थापित करने की बात आती है तब विचारों के सृजन से लेकर विभिन्न विचारों में से किसी एक विचार का चयन कर उसको कार्यान्वित रूप देने तक की समस्त क्रिया ही उद्यम की स्थापना से संबंधित होती हैं। हमने पिछले ब्लॉक में उद्यमिता और उद्यम से संबंधित बातों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ली। इस ब्लॉग में उद्यम की स्थापना और उससे पूर्व की क्रिया- विधियों  के बारे में जानकारी लेंगे । यह क्रियाविधि प्रवर्तन कहलाती है । अब प्रश्न उठता है  "प्रवर्तन क्या है" आइए देखते हैं - प्रवर्तन की परिभाषा  प्रो. ई एस मेड के अनुसार "प्रवर्तन में चार तत्व निहित होते हैं खोज, जांच, एकत्रीकरण और व वित्त."  गुथमैन और डूगल के अनुसार "प्रवर्तन उस विचारधारा के साथ आरंभ होता है जिससे किसी व्यवसाय का विकास किया जाना है और इसका कार्य कब तक चलता रहता है जब तक कि वह व्यवसाय एक चालू संस्था के रूप में अपना कार्य पूर्ण रूप से आरंभ करने के लिए तैयार नहीं हो जाता है."   ...

क्या है औद्योगिक रुग्णता (industrial sickness )

इस ब्लॉग में हम महत्वपूर्ण टॉपिक औद्योगिक रुग्णता के बारे में संक्षिप्त जानकारी लेंगे तो चलिए देखते हैं औद्योगिक रुग्णता के बारे में- किसी भी देश के विकास का आधार औद्योगिक विकास होता है जो अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान करता है । कोयला और लोहा ऐसे दो उद्योग आधारभूत उद्योग हैं जिन पर अन्य उद्योग टिके होते हैं ।देश काल और परिस्थिति के अनुसार उद्योग के स्वरूप में परिवर्तन होते रहते हैं नए उद्योग स्थापित होते हैं पुराने उद्योग समाप्त हो जाते हैं या फिर समय के अनुसार अपने को परिवर्तित कर लेते हैं। औद्योगिक रुग्णता के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयां उसी समय परिस्थिति और नवनिर्माण के दौर से गुजरने के क्रम में अपनी पुरानी स्थिति में बने रहते हुए अपने अस्तित्व को बचाने में सफल नहीं हो पाती हैं और रुग्ण  इकाइयों की श्रेणी में आ जाती हैं । यह स्थिति उनकी वर्तमान वर्ष में होती तो है ही साथ ही आने वाले वर्षों में भी इसकी संभावना बनी रहती है। सामान्य अर्थ में इसे ऐसे समझते हैं * ऐसी औद्योगिक इकाई जिसके current assets current liabilities   से कम रहे हैं। *जिसके current liabilities और curren...

उद्यमीय पर्यावरण

दोस्तों पिछले ब्लॉग में हमने उद्यमिता और उद्यमी के बारे में देखा अब उद्यमीय पर्यावरण  के बारे में बात करेंगे जिसके अंतर्गत एक उद्योग स्थापित होता है । किसी भी उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रवर्तक के द्वारा यानी वह व्यक्ति जो उद्योग की सोच से लेकर उसको कार्यान्वित करने की स्थिति तक के लिए जिम्मेदार होता है यह काफी महत्वपूर्ण होता है कि उद्योग स्थापित करने के अनुकूल पर्यावरण है या नहीं । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोग आगे उद्यमीय  पर्यावरण की चर्चा करेंगे चलिए देखते हैं उद्यमीय पर्यावरण के बारे में यह है क्या..  उद्यमीय  पर्यावरण की परिभाषा उद्यमीय पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है उद्यमीय और पर्यावरण.  उद्यमी का अर्थ है उद्यम से संबंधित जबकि पर्यावरण से तात्पर्य है मनुष्य जिस देश काल या परिस्थिति में जन्म लेता है और जीवन यापन करता है. रॉबिंस के अनुसार," पर्यावरण उन संस्थाओं या शक्तियों से बना होता है जो किसी संगठन के कार्य निष्पादन को प्रभावित करती हैं किंतु उस संगठन का उस पर बहुत कम नियंत्रण होता है". जोक एवं गुलिक के अनुसार ,"पर्यावरण में फर्म के ...